गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकडीहा गांव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक प्रेमी युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान वार्ड सदस्य मकबूल अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र सोहेल अंसारी उर्फ शाहिल के रूप में हुई है। युवक और युवती के बीच पिछले एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों के अनुसार, यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या है जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। घटना के बाद युवती के परिवार वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। सूचना मिलने पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार यादव, एएसआई बुद्धदेव उरांव समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँचा और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की तह तक पहुँचने की कोशिश जारी है।



