Aba News

राजस्व व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने को लेकर एसडीओ अनिमेष रंजन ने की महत्वपूर्ण बैठक

गिरिडीह, 23 जुलाई 2025: अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ, अनिमेष रंजन ने आज अपने कार्यालय कक्ष में राजस्व व्यवस्था को पारदर्शी, समयबद्ध एवं जनसंवेदनशील बनाने हेतु खोरीमहुआ अनुमंडल के सभी अंचल अधिकारियों, राजस्व निरीक्षकों और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में ऑनलाइन म्यूटेशन, सीमांकन, भू-सर्वेक्षण, वंशावली सत्यापन, अवैध अतिक्रमण और भूमि विवादों के त्वरित समाधान जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई।  रंजन ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी तरह की लापरवाही, टालमटोल या अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बिचौलियों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कराने, लंबित दाखिल-खारिज आवेदनों के शीघ्र निष्पादन, विवादित भूमि सीमांकन के स्थलीय निरीक्षण और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने हेतु विधिसम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से निष्पक्षता, उत्तरदायित्व और तत्परता के साथ कार्य करते हुए आम जनता तक राजस्व सेवाएँ प्रभावी रूप से पहुँचाने की अपील की। बैठक में सभी अधिकारियों ने राजस्व व्यवस्था को सशक्त और जवाबदेह बनाने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें