वरदे प्लांट में वेल्डिंग और गैस कटिंग का काम करने वाले गादी श्रीरामपुर निवासी भोथारी दास को महीनों पहले विभागीय विवाद के चलते काम से हटा दिया गया था, लेकिन भाकपा माले और असंगठित मजदूर मोर्चा की संयुक्त पहल से अब उन्हें फिर से काम पर रख लिया गया है। काम से निकाले जाने के बाद भोथारी दास ने संगठन से गुहार लगाई, जिस पर संगठन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 23 जुलाई को महाप्रबंधक से बातचीत के लिए एक वार्ता टीम का गठन किया।
टीम में भाकपा माले प्रखंड सचिव मसुधन कोल्ह, सनातन साहु, किशोर राय, भीम कोल्ह, पवन यादव, मजबूल मलिक और गुलाब कोल्ह शामिल थे। टीम की पहल और प्रभावी संवाद के बाद प्रबंधन ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए भोथारी दास को पुनः कार्य पर बहाल कर दिया। संगठन ने इस निर्णय के लिए फैक्ट्री प्रबंधन और विशेष रूप से महाप्रबंधक का आभार व्यक्त किया। यह पहल असंगठित मजदूरों के हक में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।



