Aba News

एससीओ सभ्यता संवाद थ्येनचिन में उद्घाटित

एससीओ सभ्यता संवाद थ्येनचिन में उद्घाटित

बीजिंग, 23 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय, चीनी विदेशी भाषा प्रकाशन प्राधिकरण और शांगहाई सहयोग संगठन के सचिवालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वर्ष 2025 एससीओ सभ्यता संवाद बुधवार को उत्तर चीन के थ्येनचिन शहर में उद्घाटित हुआ।

इस गतिविधि का मुख्य विषय वैश्विक सभ्यता पहल का प्रचार कर एससीओ के बेहतर समान घर का निर्माण करना है। एससीओ के सदस्य देशों से आए 300 से अधिक मेहमान मंच, संगोष्ठी, चीनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के अनुभव, लिपि कला प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न सभ्यताओं के बीच पारस्परिक सीख और जनता के संवाद को बढ़ाएंगे ताकि एक साथ अधिक घनिष्ठ साझे भविष्य वाले एससीओ समुदाय का निर्माण किया जाए।

वहीं, समान डिजिटल सभ्यता का समुदाय, चीन की वकालत और एससीओ के भविष्य, नामक रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट ने चीन और एससीओ के अन्य देशों द्वारा एक साथ साझे भविष्य वाले डिजिटल समुदाय के मूल्य, आधार और रास्ते पर प्रकाश डाला और अधिक न्यायपूर्ण, समावेशी व सतत वैश्विक डिजिटल विकास के लिए चीनी योजना और एससीओ की बुद्धिमत्ता प्रदान की है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें