चीन ने ग्रामीण सड़कों की नियमावली जारी की बीजिंग, 23 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने हाल ही में राज्य परिषद आदेश पर हस्ताक्षर कर ग्रामीण सड़कों की नियमावली जारी की, जो 15 सितंबर 2025 को लागू होगी। इस नियमावली का उद्देश्य ग्रामीण सड़कों के गुणवत्ता विकास को बढ़ाना है ताकि चौतरफा ग्रामीण पुनरुत्थान और कृषि व गांव के आधुनिकीकरण को गति देने की आवश्यकता पूरी की जाए। इस नियमावली में कहा गया कि ग्रामीण सड़कों के विकास में सरकारी नेतृत्व, समग्र समायोजन तथा स्थानीय ठोस स्थिति पर कायम रहकर सुविधाजनक और उच्च कुशलता वाला ग्रामीण यातायात बुनियादी संस्थापन संपूर्ण बनाया जाना चाहिए। इस नियमावली में स्पष्ट किया गया कि जिला स्तरीय सरकार अपने प्रशासनिक क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों के विकास की मुख्य जिम्मेदारी उठाती है। राज्य परिषद के यातायात विभाग और जिले पर स्थानीय सरकार को निर्देशन और निगरानी मजबूत करनी चाहिए। इस नियमावली में कहा गया कि ग्रामीण सड़क निर्माण में सड़क नेटवर्क की गुणवत्ता उन्नत करना मुख्य कार्य है। नवनिर्मित सड़क को सड़क तकनीकी मापंदडों से मेल खाना है। वर्तमान में निम्न स्तरीय तकनीकी मांग से अनुरूप नहीं होने वाली सड़कों का सुधार किया जाना है। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) –आईएएनएस एबीएम/



