गिरिडीह के बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को सीएस शेख मो. जियाउल ने अचानक पहुंचकर ओटी, प्रसव कक्ष, जांच घर और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। निरीक्षण के दौरान कई अनुपस्थित कर्मी आनन-फानन में अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सा प्रभारी डॉ शेख मो. ताजुद्दीन को समय पर कार्य करने और सभी कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश मिला। साथ ही, खराब पड़ी एम्बुलेंस की मरम्मत के लिए उपायुक्त से शिकायत कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। निजी अस्पताल में हालिया मौत के मामले में डॉ ताज को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया।
दूसरी ओर, पूर्व में फर्जी प्रमाण पत्र मामले में सेवा मुक्त किए गए एएनएम और कर्मियों ने निरीक्षण को दिखावा बताते हुए विरोध जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस मुद्दे की जांच के निर्देश मिले थे, उसकी चर्चा तक नहीं हुई। हालांकि सीएस जियाउल ने कहा कि उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली, वे स्वेच्छा से निरीक्षण पर आए थे और यदि किसी को शिकायत है, तो वह उन्हें सीधे दे सकता है।



