गिरिडीह, 22 जुलाई 2025 – मंगलवार को नगर भवन गिरिडीह में डाक विभाग गिरिडीह डिवीजन द्वारा पीएलआई व आरपीएलआई मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डाक निदेशक रामविलास चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीएलआई एक सरकारी जीवन बीमा योजना है, जो राष्ट्रपति की ओर से भारतीय डाक द्वारा चलाई जाती है।
पल उप विकास प्रबंधक अमित कुमार ने उपस्थित लोगों को डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की उपयोगिता बताते हुए कहा कि यह योजना परिवारों की वित्तीय सुरक्षा में सहायक है और देशभर के 1.5 लाख से अधिक डाकघरों में उपलब्ध है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सहायक डाक अधीक्षक मंटू साव, सुमन कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में डाककर्मी उपस्थित रहे।



