गिरिडीह, 22 जुलाई 2025 – समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में जिले के विभिन्न हिस्सों से दर्जनों नागरिक पहुंचे और अपनी व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं। भूमि विवाद, पेंशन, राशन, पेयजल, अबुआ आवास, ट्राई-साइकिल, दाखिल-खारिज, विद्यालय संचालन जैसी अनेक शिकायतें सामने आईं।
कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया, वहीं अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार आमजन से संवाद का एक सशक्त माध्यम है, जहां समस्याएं सहजता व गंभीरता से सुनी जाती हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार व शुक्रवार के अलावा भी आमजन अपनी शिकायतें समाहरणालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।



