Aba News

जमुआ में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक

22 जुलाई 2025 को जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय मिर्जागंज एवं उच्च विद्यालय मिर्जागंज (बालक) में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। जलसहिया संघ की टीम ने कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं के छात्रों को SBMSSG2025 ऐप डाउनलोड कर सिटिजन फीडबैक देने की प्रक्रिया सिखाई।

विद्यार्थियों को अपने परिवार और गांव वालों को भी इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई। अभियान में जलसहिया संघ की प्रदेश अध्यक्ष सितारा परवीन, जलसहिया आशा देवी, पीएलवी सुबोध कुमार साव, स्वच्छता प्रेरक चंदन कुमार एवं मो. सहाबुद्दीन आलम ने सक्रिय भागीदारी निभाई और बच्चों को फीडबैक प्रक्रिया में प्रशिक्षित किया। छात्रों ने पूरे उत्साह से सहयोग का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें