गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत पंदनाकला गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय मासूम आनंद कुमार की डोभा में डूबने से मौत हो गई। आनंद, विशन यादव का पुत्र था, जो अपने दोस्तों के साथ खेत में जामुन खाने गया था। इसी दौरान वह निखिल बंसल के पोल्ट्री फॉर्म के बगल में बने डोभा में पैर फिसलने से गिर गया।
डोभा गहरा होने के कारण वह डूब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। आनंद के साथी ने गांववालों को जानकारी दी, जिसके बाद लोग दौड़े आए और बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही बिरनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।



