गंगापुर गांव में मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा की ओर से एक विशेष निःशुल्क डेंटल जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 78 से अधिक लोगों की जांच की गई। शिविर में बच्चों और ग्रामीणों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान हाइजीन किट का वितरण, दंत जांच, डेंटल हाइजीन की जानकारी, तथा स्नैक्स वितरण जैसी सेवाएं प्रदान की गईं।
सेवा प्रदाता के रूप में मंच के सदस्य डॉ. सौरव जगनानी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन में अध्यक्ष सौरभ जलान, सचिव शशांक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सूरज टिबरेवाल, डेंटल क्लब संयोजक निखिल झुनझुनवाला, व सदस्यों शेखर जलान, रवि जलान, अंकुश अग्रवाल, विशाल सिंघानिया आदि की सक्रिय उपस्थिति रही। यह प्रयास स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।



