गिरिडीह शहर के गांधी चौक से श्याम मंदिर तक जाने वाला कालीमंडा-ICR रोड इन दिनों अपनी जर्जर हालत के कारण हादसों का केंद्र बन चुका है। आए दिन गड्ढों की वजह से राहगीर घायल हो रहे हैं। इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए समाजसेवी और सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर सड़क के तत्काल पुनर्निर्माण की मांग की है।
उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर श्याम मंदिर, डॉक्टर क्लीनिक और ट्रांसपोर्ट कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण स्थान हैं, जिससे रोज़ हजारों लोग गुजरते हैं। खंडेलवाल का पत्र अब झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव आसिफ हसन के पास कार्रवाई हेतु भेजा गया है। खंडेलवाल ने विश्वास जताया है कि सरकार जल्द ही इस जनहित के मुद्दे को गंभीरता से लेगी और सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू होगा।



