गिरिडीह के जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने 21 जुलाई को जमुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण कर विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने तारा पंचायत में आम बागवानी, बिरसा हरित ग्राम योजना, सिंचाई कूप, अबुआ आवास योजना और सिंगल विलेज स्कीम के तहत सौर ऊर्जा चालित जलमीनार जैसे कार्यों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने लाभुकों से बातचीत कर योजनाओं के प्रभाव और जरूरतों की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पारदर्शिता, भेदभाव रहित और समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान के आदेश दिए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, बीडीओ जमुआ व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



