गिरिडीह, 21 जुलाई 2025 – भंडारीडीह में पानी टंकी के निकट सोमवार को “साईं ऑटो” नामक नए ऑटो शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। प्रतिष्ठान के मालिक कुलदीप कुमार की माता योगिता देवी और अधिवक्ता चुनुकांत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर कुलदीप कुमार ने बताया कि उनके शोरूम में JSA कंपनी के मजबूत और विश्वसनीय ऑटो उपलब्ध हैं, जिनका माइलेज 150 किलोमीटर तक है।
उन्होंने यह भी बताया कि ऑटो फाइनेंस की सुविधा और उचित मूल्य पर बिक्री उपलब्ध है। मुख्य अतिथि अधिवक्ता चुनुकांत ने कुलदीप को उनके नए व्यवसाय के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पंकज आनंद (एरिया सेल्स मैनेजर), पंकज कुमार, शंकर पांडे, इकराम अंसारी, राहुल, राजकिशोर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कुलदीप के परिवार से आरुष, आशी और आदित्य संघ ने भी आयोजन में भाग लिया।



