Aba News

DMFT, अनटाइड फंड और SCA योजनाओं पर गिरिडीह डीसी की समीक्षा बैठक सम्पन्न

उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में डीएमएफटी, विशेष केंद्रीय सहायता (SCA) और अनटाइड फंड से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चयनित योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता, स्किल डेवलपमेंट जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में पारदर्शिता के साथ कार्य हो, ताकि खनिज प्रभावित क्षेत्रों का समुचित विकास सुनिश्चित हो सके।

उपायुक्त ने निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा कर निरीक्षण हेतु तैयार रखने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं का चयन ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सहभागिता से किया जाए, ताकि स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाएं बन सकें। बैठक में उप विकास आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें