सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025-26 (क्लस्टर लेवल) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 43 पदकों के साथ स्कूल का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता देवघर में आयोजित की गई, जिसमें संथाल परगना क्षेत्र के देवघर, गिरिडीह, पाकुड़, गोड्डा और जामताड़ा जिलों के करीब 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बालक वर्ग में छात्रों ने 8 स्वर्ण, 11 रजत व 8 कांस्य पदक, जबकि बालिका वर्ग में 6 स्वर्ण, 9 रजत और 4 कांस्य पदक जीते। विभिन्न वर्गों में बैडमिंटन, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, शतरंज, एरोबिक और रोप स्किपिंग में विजयी हुए खिलाड़ियों ने डायरेक्ट जोनल क्वालीफाई भी हासिल किया। विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।



