गिरिडीह सदर प्रखंड के बुढ़िया खाद इलाके में एक नाबालिग जोड़े का निकाह होने की सूचना पर जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन से जुड़े बनवासी विकास आश्रम के सुरेश कुमार शक्ति ने त्वरित संज्ञान लिया और बाल विवाह निषेध पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज रजक को आवेदन देकर निकाह रोकने की मांग की। मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी को सूचित किया गया और एएसआई प्रिनन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
टीम में बनवासी विकास आश्रम की कार्यकर्ता रूपा कुमारी समेत कई पुलिसकर्मी और महिला सिपाही शामिल थीं। मौके पर निकाह को रोका गया और दोनों पक्षों के अभिभावकों को थाना बुलाकर बाल कल्याण समिति की मौजूदगी में अंडरटेकिंग लिया गया कि यदि बालिग उम्र से पूर्व विवाह किया गया तो बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुरेश शक्ति ने कहा कि जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है।



