ऑल झारखंड ड्राइवर ट्रेड यूनियन का जिला स्तरीय सम्मेलन गिरिडीह के अंबेडकर पुस्तकालय में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू ने ड्राइवरों की आवाज़ सुनी। यूनियन ने सरकार से दुर्घटना बीमा, मृत्यू पर 20 लाख और अपंगता पर 10 लाख के मुआवजे सहित 8 अहम मांगें रखीं।
मंत्री ने ड्राइवरों की एकजुटता को सराहते हुए आश्वासन दिया कि अन्य 23 जिलों में सम्मेलन के बाद इन मांगों को श्रम मंत्री तक पहुंचाया जाएगा। भारी संख्या में चालकों की मौजूदगी ने सम्मेलन को सफल बनाया और यूनियन की ताकत को दर्शाया।



