Aba News

नावाडीह में साइबर ठगी रैकेट का भंडाफोड़, गिरिडीह साइबर पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार

गिरिडीह: अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव स्थित डंगाल इलाके में साइबर ठगी के सक्रिय गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को गिरिडीह साइबर थाना की टीम ने छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों — मनीष कुमार मंडल व मिथुन कुमार मंडल, दोनों निवासी खिजुरियाटाड़ (देवघर) — को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे Delhi Jal Board Update.apk, Electricity Bill Update.apk जैसे फर्जी ऐप भेजकर लोगों के मोबाइल हैक करते थे और बैंक खाते खाली कर देते थे।

पुलिस ने उनके पास से 8 मोबाइल और 9 सिम कार्ड जब्त किए हैं। अब तक 7 मामलों की शिकायतें इन नंबरों से जुड़ी पाई गई हैं। मामले को लेकर साइबर थाना में कांड संख्या 27/2025 दर्ज की गई है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। कार्रवाई में डीएसपी आबिद खां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें