Aba News

गिरिडीह बना स्वच्छता में अव्वल, उपायुक्त ने बढ़ाई अभियान की रफ्तार

गिरिडीह, 18 जुलाई 2025 – स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 में गिरिडीह जिला 25,527 सिटीजन फीडबैक के साथ राज्य में पहले स्थान पर पहुंच गया है। जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने इस उपलब्धि के लिए सभी विभागों और नागरिकों की सकारात्मक भागीदारी की सराहना की है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि SBMSSG-2025 ऐप डाउनलोड कर सिटीजन फीडबैक के लिए आमजन को प्रेरित करें। उपायुक्त ने स्वच्छता को लेकर हर स्तर पर कार्यशालाएं, जनजागरूकता रैलियां, स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्रों में कचरा प्रबंधन और जलजनित बीमारियों से बचाव की दिशा में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर #SSG2025 के ज़रिए अभियान को व्यापक प्रचारित करने का भी आह्वान किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को बनाए रखने के लिए सभी विभागों से सौंपे गए कार्यों को पारदर्शिता और प्रभावशीलता से लागू करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें