गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के नावाडीह (धरवे) गांव निवासी आनंद कुमार की हत्या के विरोध में शुक्रवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता राजकुमार यादव ने भाजपा और झामुमो पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हत्या हो या गरीबों की जमीन छीनी जाए, जनप्रतिनिधियों को इससे कोई सरोकार नहीं है।
यादव ने आरोप लगाया कि सांसद और विधायक जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ चुके हैं और पूरी व्यवस्था अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने मांग की कि आनंद हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को अविलंब सजा दी जाए। धरना में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और न्याय की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। मौके पर स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति भी देखी गई।



