गिरिडीह के सिहोडीह कॉलेज मोड़ स्थित पुलिस सहायता केंद्र में तैनात पुलिस जवानों ने चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा लगाए गए कांवरिया शिविर में सेवा भाव दिखाते हुए कांवरियों के बीच बिस्कुट, पानी, जूस, चाय और दवाइयों का वितरण किया। चेंबर के सदस्यों के साथ-साथ पुलिस जवान भी जब भी मौका मिलता, शिविर में कांवरियों की सेवा में लग जाते हैं।
कांवरियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए मुफ्फसिल थाना के पुलिसकर्मी लगातार कॉलेज मोड़ पर डटे हुए हैं। थाना प्रभारी श्याम महतो भी समय-समय पर मौके पर पहुंचकर सेवा कार्यों में सक्रिय रहते हैं। कांवरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात में गश्ती बढ़ा दी गई है। सेवा कार्य में सहायक पुलिस युगल किशोर साह, अजय कुमार वर्मा समेत चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य और स्थानीय ग्रामीण भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।



