गिरिडीह जिले के हिरोडीह थाना क्षेत्र के दूनीसेर गांव में शुक्रवार को एक व्यक्ति की पुराने अवैध पत्थर खदान में डूबने से मौत हो गई। 50 वर्षीय अर्जुन सिंह खेत का काम निपटाने के बाद बैल धोने और नहाने के लिए खदान में उतरे, जहां गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वे डूब गए। चंद पलों में ही अर्जुन पानी में समा गए, और मौके पर मौजूद लोग कुछ कर भी नहीं सके। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से तलाश अभियान शुरू किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक अर्जुन का कोई सुराग नहीं मिला। इस हादसे से गांव में शोक का माहौल है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक खदानों को चिन्हित कर सुरक्षा घेरा बनाया जाए, ताकि भविष्य में जानलेवा हादसों को रोका जा सके।



