गिरिडीह: सिरसिया के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अभिषेक भारद्वाज की गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। बिरनी मुख्य मार्ग पर बाघमारा के पास बाइक सवार डॉ. अभिषेक को तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर उसकी पिटाई की और सड़क को जाम कर दिया।
मौके पर पहुंचे मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने चालक को भीड़ से छुड़ाया और ट्रक को जब्त कर लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, डॉ. अभिषेक क्षेत्र में एक सेवाभावी चिकित्सक के रूप में लोकप्रिय थे, उनकी असमय मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों ने प्रशासन से दुर्घटनास्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था की मांग की है



