समस्तीपुर निवासी राजीव कुमार की रहस्यमयी मौत ने सनसनी फैला दी है। बुधवार को गिरिडीह के ताराटांड थाना क्षेत्र स्थित उसरी नदी से उनका शव बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजीव 12 जुलाई की रात प्रकाश मिश्रा उर्फ आदित्य मिश्रा के फोन पर सुनिल महतो के साथ घर से निकले थे और तभी से लापता थे। पत्नी मीरा कुमारी ने पहले ही अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए कई लोगों के खिलाफ समस्तीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
13 जुलाई को राजीव ने आखिरी बार ससुर से फोन पर बात की थी, जिसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। मृतक की पत्नी ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें आरोपी दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल समस्तीपुर पुलिस गिरिडीह पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से मामले की जांच में जुटी हुई है।



