Aba News

गांडेय दौरे पर कल्पना सोरेन ने छात्रों से की मुलाकात, दी सफलता के मंत्र

गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचीं कल्पना सोरेन ने गुरुवार को बेंगाबाद +2 विद्यालय का भ्रमण कर छात्रों से संवाद किया। उन्होंने छात्रों को जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का महत्व बताया। अपने प्रेरणात्मक भाषण में उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, केवल लगन और निरंतर प्रयास ही मंज़िल तक पहुंचाते हैं।

इस दौरान छात्रों ने उनसे खुलकर सवाल पूछे, जिनका कल्पना सोरेन ने सहजता से उत्तर दिया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों से उनकी प्रगति की जानकारी ली। इस दौरे से छात्रों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी उत्साह का माहौल देखा गया। शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व शिक्षकगण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। दौरा प्रेरणादायक और जनसंपर्क की दृष्टि से सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें