पेसरागढ़ में आयोजित PPL सीजन फाइव का फाइनल मुकाबला आज समाप्त हुआ, जिसमें मछली मोहल्ला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयोजक सागर क्लब को हराकर खिताब अपने नाम किया। मछली मोहल्ला को विजेता के रूप में शील्ड और ₹11,000, जबकि उपविजेता सागर क्लब को ₹6,000 नगद इनाम दिया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व क्रिकेटर और माले नेता राजेश सिन्हा मौजूद रहे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया और आयोजन को सराहा। मोंटी की 43 रनों की बेहतरीन पारी ने जीत की नींव रखी। आयोजन में राधा गोविंद संगठन और पेसरागढ़ के क्रिकेट प्रेमियों का अहम योगदान रहा।



