गिरिडीह: राज्यभर में जारी छात्र आंदोलन को बड़ी सफलता मिली है। राज्यपाल के आदेश के बाद अब 11वीं पास छात्र उसी कॉलेज से 12वीं में नामांकन कर सकेंगे, जहाँ से उन्होंने पढ़ाई की थी। इस फैसले के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। रविवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में छात्रों ने गुलाल लगाकर, मिठाइयाँ बाँटकर और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इसे अपनी बड़ी जीत बताया और कहा कि यह लगातार संघर्ष और छात्र एकता का परिणाम है। इस निर्णय से उन हजारों छात्रों को राहत मिली है, जो नई शिक्षा नीति के कारण भविष्य को लेकर चिंतित थे। अब कॉलेज प्रशासन नामांकन प्रक्रिया की तैयारी में जुट गया है।



