गिरिडीह शहर में इन दिनों नाबालिग बच्चों द्वारा की जा रही छिनतई की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। खासकर महिलाएं इनका निशाना बन रही हैं। ताजा मामला स्टेशन रोड का है, जहां लगभग 12 और 9 साल के दो बच्चों ने एक महिला का पर्स छीनकर भागने की कोशिश की। महिला स्कूटी की ओर जा रही थीं, तभी यह वारदात हुई। गनीमत रही कि दूसरी बार जब बच्चों ने कार में बैठी एक अन्य महिला को निशाना बनाना चाहा, तो एक बच्चा कार से टकराकर गिर गया।
इस दौरान वहां मौजूद टोटो चालक गोल्डन रिजवी ने बताया कि बच्चे लगातार किसी महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे थे। गिरने के बाद एक बच्चा भागते हुए एक महिला का पर्स फेंककर चला गया। उस पर्स में एप्पल मोबाइल, चाबियां और नकद रुपए थे। बाद में पीड़िता और उनके पति चिरंजीत सिंह घटनास्थल पहुंचे, जहां उन्हें पर्स और मोबाइल वापस मिल गया। उन्होंने टोटो चालक और पत्रकारों का आभार जताया, जिनकी मदद से उनका सामान सुरक्षित लौट आया। पुलिस अब इन घटनाओं की जांच में जुट गई है और नाबालिग अपराधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।



