Aba News

गिरिडीह के निमियाघाट में 15 लाख की अवैध शराब बरामद, ट्रक में बने लोहे के बॉक्स में थी छिपाई

गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पोरदाग में उत्पाद विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सौ पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। शराब को एक ट्रक के भीतर विशेष रूप से बनाए गए लोहे के बॉक्स में छिपाकर रखा गया था। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक रवि रंजन के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान पंजाब निवासी ट्रक चालक सुखविंदर सिंह वाहन छोड़कर भागने लगा, लेकिन जवानों ने करीब 200 मीटर तक पीछा कर उसे धर दबोचा।

ट्रक की गहन तलाशी में ऊपर से खाली दिख रहे वाहन के अंदर विशेष चेंबर में रॉयल कैसियो ब्रांड की शराब की पेटियां बरामद की गईं। बरामद ट्रक को पपरवाटांड़ स्थित उत्पाद कार्यालय लाया गया है। इस अभियान में पुलिस उत्पाद अवर निरीक्षक मनीष कुमार, गृह रक्षा विभाग के राम बच्चन यादव, सुरेंद्र यादव, विनोद यादव, जयदेव यादव समेत सशस्त्र बल के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शराबबंदी वाले बिहार में आपूर्ति के उद्देश्य से की जा रही तस्करी का यह मामला सामने आया है और विभाग अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें