गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” के प्रभावी और सफल क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की। इस योजना के तहत घरों की छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित कर निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि अधिक से अधिक लाभार्थी इस योजना से जुड़ें और इसका लाभ उठाएं। उन्होंने जरेडा द्वारा लगाए गए सौर सिस्टम की स्थिति की समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे 5000 से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम/पंचायतों की सूची सांख्यिकी पदाधिकारी से प्राप्त कर जरेडा से समन्वय बनाते हुए सोलर लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में अधूरे विद्युतीकरण कार्यों को शीघ्र पूरा करने और विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार लाने को भी कहा। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, JBVNL और विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंताओं सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने सभी विभागों को नियमित निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



