गिरिडीह सावन मास में बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर जाने वाले शिवभक्तों और कांवरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गिरिडीह पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले से होकर गुजरने वाले सभी मार्गों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है। शुक्रवार देर रात खुद एसपी डॉ. विमल कुमार ने निमियाघाट, डुमरी, पीरटांड़ और मुफ्फसिल थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले चेक नाकों, ढाबों, होटलों और प्रमुख चौक-चौराहों की गहन जांच की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
एसपी ने स्पष्ट किया कि रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक विशेष गश्ती दल तैनात रहेगा ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित हो सके। उन्होंने ढाबों में स्वच्छता, शराब और धूम्रपान निषेध का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। कांवरियों की सुविधा के लिए सभी प्रमुख स्थलों पर कंट्रोल रूम और नजदीकी थाना प्रभारी के नंबर डिस्प्ले किए जाएंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में यात्री तत्काल मदद ले सकें। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने का निर्देश भी दिया है।



