गिरिडीह कॉलेज मोड़ स्थित जंगली आयुर्वेद दुकान के वैध राजू कुमार और मुकेश स्वर्णकार अपने सहयोगियों के साथ आज सावन माह के अवसर पर बाबा नगरी देवघर में कावरियों की निःशुल्क सेवा हेतु रवाना हुए। वैध राजू कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें मन में यह विचार आया कि इस पुण्य माह में बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करनी चाहिए, इसलिए वे सुल्तानगंज से देवघर तक चलंत सेवा शिविर लगाएंगे।
उनकी टीम बाबा मंदिर परिसर, रेलवे स्टेशन, गौड़यारी नदी, इनारवण जैसे प्रमुख स्थलों पर कावरियों को आयुर्वेदिक तेल से मालिश कर राहत पहुंचाएगी, जिससे वे दर्द और थकान से मुक्त हो सकें। इसके साथ ही गिरिडीह के ऐतिहासिक दुखहरण नाथ मंदिर में भी पूरे सावन माह शिवभक्तों का आयुर्वेदिक तरीके से निःशुल्क इलाज किया जाएगा। यह पहल श्रद्धालुओं की सेवा और मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक है, जिसमें स्थानीय युवाओं की भागीदारी भी सराहनीय है।



