गिरिडीह, 11 जुलाई 2025: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रामनिवास यादव ने चुनावी तैयारियों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि हर मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता ही रहेंगे और मतदाता अपने नजदीकी केंद्र पर सूचीबद्ध होंगे।
बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, और सभी दलों से अपने BLA नियुक्त करने को कहा गया है। बैठक में झामुमो, भाजपा, कांग्रेस, राजद, आजसू, बीएसपी समेत कई प्रतिनिधि शामिल रहे।



