गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गिरिडीह स्थित श्याम सेवा समिति ऑडिटोरियम में “ देवराहा बाबा संगीत समारोह” का आयोजन बड़े ही भव्य रूप में किया गया। यह 36वां वार्षिक आयोजन संगीत साधना केंद्र द्वारा किया गया, जिसमें देश के कोने-कोने से आए अंतरराष्ट्रीय स्तर के शास्त्रीय कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, गिरिडीह उद्योगपति सुरेश जालान, उद्योगपति मोहन साव, लोजपा नेता राजकुमार राज ,मुकेश जालान के अलावा काफी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे दिल्ली से आए कलाकार डॉ. समित मल्लिक, वाराणसी के भागीरथ जालान, तबला वादक रवि शंकर सिंह पं. ललित कुमार, रितिक शुक्ला (बांसुरी), अनुपम-नमन पाठक, कोलकाता के तापस दास (पखावज) और अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत कर दिया।
केडिया बंधु की सितार-सarod जुगलबंदी और पं. शम्भू दयाल केडिया के हारमोनियम वादन ने दर्शकों को रसविभोर कर दिया। वायलिन वादक मानस मयंक ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया इनके साथ तबले पर रविशंकर सिंह ने संगत किया। संगीत प्रेमियों से खचाखच भरे सभागार में सुरों का जादू बिखरता रहा और आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि गिरिडीह की भूमि शास्त्रीय संगीत के प्रति सजग और समर्पित है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रवण केडिया , सुनील केडिया ,हर्षित केडिया ,गुड्डू केडिया और केडिया परिवार लगे हुए थे।



