गिरिडीह के बदडीहा में गुरुवार शाम 6 बजे कविता मेडिसिंस की पहली फ्रेंचाइजी शाखा का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू ने फीता काटकर किया। इस मौके पर कविता मेडिसिंस की अनुरूपा कुमार एवं संचालक मंडल ने मंत्री का बुके देकर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में जानकारी दी गई कि इस शाखा का संचालन शुभम पांडे और राजेश विश्वकर्मा द्वारा किया जाएगा, जबकि देखरेख कविता मेडिसिंस की ओर से की जाएगी।
मंत्री सोनू ने कहा कि इस दुकान से स्थानीय लोगों को शहर नहीं जाना पड़ेगा और आपातकाल में भी दवाएं उपलब्ध होंगी। अनुरूपा कुमार ने बताया कि गिरिडीह में पहले से चार शाखाएं हैं, लेकिन यह पहली फ्रेंचाइजी है, जहां जल्द ही डॉक्टर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर मुकेश आनंद, सुमित कुमार, शिवम श्रीवास्तव, टिंकू केसरी, आशीष कुमार, विकास गुप्ता, प्रकाश यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।



