गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सिहोडीह स्थित श्री कबीर ज्ञान मंदिर में लगभग दो हजार श्रद्धालुओं की उपस्थिति में एक भव्य और भावपूर्ण आयोजन संपन्न हुआ। सुबह गुरु पूजन से शुरू हुए कार्यक्रम में भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर गुरुदेव का वंदन किया और मंदिर को सुंदर रूप से सजाया गया।
अपराह्न सत्र में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जहाँ बच्चों ने ‘गुरु है बड़े गोविंद से’ जैसे भावनृत्यों से मंच पर समा बाँध दिया। सद्गुरु मां ज्ञान ने इस अवसर पर गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा—”गुरु बिना जीवन का रास्ता अधूरा है, वे ही सत्य के दीपक हैं जो अज्ञान के अंधकार को चीरते हैं।”



