Aba News

गिरिडीह में बूथ लेवल अधिकारियों को मिला विशेष प्रशिक्षण, जानें क्यों है ये जरूरी!

गिरिडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर दूसरे दिन का विशेष प्रशिक्षण आयोजित हुआ, जहां उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो ने 32 गिरिडीह और 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत PPT और डमी प्रपत्रों के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।

प्रशिक्षण में प्रपत्र 6, 7, 8, मानक वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट, भवन मानकीकरण और नक्शा टैगिंग जैसे अहम विषयों पर समझाया गया। मौके पर बीडीओ गणेश रजक समेत मास्टर ट्रेनर अरविंद कुमार, विपिन राय, विजेंद्र सेठ और तकनीकी सहयोगी रंजीत वर्मा व अशोक कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें