गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा, भक्ति और भारतीय संस्कारों की छांव में बड़े धूमधाम से मनाया गया। दीप प्रज्वलन से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में मां भारती और महर्षि वेदव्यास को नमन करते हुए प्रो. विनीता कुमारी, प्रधानाचार्य आनंद कमल व सुरेश गुप्ता ने गुरुओं को श्रद्धांजलि दी।
मंच संचालन छात्राओं ने संभाला और भावनात्मक नृत्य, भजन व प्रस्तुति के जरिए छात्रों ने गुरु की महिमा को जीवंत कर दिया। इस मौके पर प्रबंधकारिणी समिति ने आचार्य-दीदी को वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। प्रो. विनीता ने छात्रों को समर्पण और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। इस आयोजन ने न सिर्फ शिक्षकों का मान बढ़ाया, बल्कि भारतीय संस्कृति की जड़ों से भी नई पीढ़ी को जोड़ा।



