गिरिडीह नगर निगम के वार्ड 6 और 20 में बोडो चौक से नया कार्मेल स्कूल होते हुए माथाडीह रोड तक सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढों में पानी भरा है, जिससे स्कूली बच्चों, आम जनता और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। कई हादसे पहले ही हो चुके हैं।
स्थिति से चिंतित होकर भाजपा नेता व सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात कर सड़क निर्माण की मांग की। मंत्री से सकारात्मक आश्वासन मिलने की जानकारी दी गई। वहीं पचंबा मुख्य सड़क और नाली निर्माण की धीमी गति ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। स्थानीय नागरिकों की मांग है कि काम की गति बढ़ाई जाए और इस समस्या का जल्द समाधान हो। मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ता और दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।



