गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में 1 जुलाई को सीएसपी संचालक से हुई 3.5 लाख रुपये की लूटकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी रोहित मंडल (उम्र 32 वर्ष), पिता बासुदेव मंडल, निवासी परसिया, थाना सरिया को गिरफ्तार किया है। बुधवार को बगोदर–सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी विशेष टीम द्वारा लगातार की गई छापेमारी के बाद संभव हो सकी है।
पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के दौरान प्रयुक्त बाइक और लूट की गई राशि में से 17 हजार रुपये बरामद किए हैं। 1 जुलाई को बगोदर के सीएसपी संचालक संतोष कुमार बैंक ऑफ इंडिया, अटका शाखा से 3.5 लाख रुपये निकालकर कुदर गांव लौट रहे थे, तभी मुंडरो–धरगुल्ली रोड पर दो हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रोककर पैसे लूट लिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने तकनीकी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए सफलता पाई।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि लूट में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस को जल्द ही पूरे गिरोह के गिरफ्त में आने की उम्मीद है।



