आज जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में योजना विभाग की अनाबद्व निधि के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को योजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पुल पुलिया के कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा और पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाओं को लागू करने पर जोर दिया।
उपायुक्त ने बताया कि समय पर योजनाओं के पूरा होने से संसाधनों का सही उपयोग होगा और जिले के समग्र विकास में मदद मिलेगी। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला योजना अधिकारी, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस समीक्षा में अपनी-अपनी जिम्मेदारियों की पुष्टि की। इस तरह प्रशासन योजनाओं को प्रभावी और जवाबदेह तरीके से पूरा कराने के लिए प्रतिबद्ध है।



