आज दिनांक 09 जुलाई 2025 को गिरिडीह पुलिस केंद्र परिसर में 69वीं क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2025, उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र हजारीबाग का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक गिरिडीह द्वारा किया गया। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 09 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों से पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन समारोह के दौरान जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी, परीक्षक मंडल के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों के बीच व्यावसायिक दक्षता, अनुशासन, आपसी समन्वय और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता में विभिन्न पुलिस कार्यों से संबंधित अभ्यास, प्रशिक्षण एवं परीक्षण शामिल होंगे, जिससे पुलिस बल की कार्यक्षमता में और अधिक निखार लाया जा सकेगा।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल पेशेवर विकास का माध्यम हैं, बल्कि आपसी भाईचारे और प्रेरणा का स्रोत भी होती हैं। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए टीम गिरिडीह को धन्यवाद देते हुए इसे एक अनुकरणीय पहल बताया। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पुलिस बल की निपुणता, तत्परता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन देखने को मिलेगा, जो आने वाले समय में उनकी कार्यक्षमता को और भी प्रभावी बनाएगा।



