Aba News

बाबा दुख हरण नाथ मंदिर जाने वाली सड़क जर्जर, श्रद्धालुओं को होगी भारी परेशानी

झामुमो नेता भारत यादव ने किया स्थल निरीक्षण, विभाग से जल्द मरम्मत की मांग गिरिडीह, 11 जुलाई — जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा दुख हरण नाथ मंदिर तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह से जर्जर और कीचड़ से भरा हुआ है, जिससे आगामी श्रावण मास में श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बुधवार दोपहर 1 बजे स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए अधूरी सड़क निर्माण पर विरोध दर्ज किया और शीघ्र मरम्मती की मांग की।

जानकारी के अनुसार, REO विभाग द्वारा झारखंड मोड़ स्थित शिवम फैक्ट्री से लेकर दुखिया महादेव मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन यह अधूरा छोड़ दिया गया, जिसके कारण पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए झामुमो नेता भारत यादव मौके पर पहुंचे और सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सड़क की हालत बेहद खराब है और लगातार बारिश से हालात और बिगड़ गए हैं। भारत यादव ने तुरंत REO विभाग के स्कूटी इंजीनियर से संपर्क कर गिट्टी और डस्ट डलवाकर सड़क को कल सुबह तक चलने लायक बनाने की मांग की।

साथ ही उन्होंने कार्य करवा रहे संवेदक को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश देने की मांग की। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे मिट्टी डलवाने से बारिश में पूरा रास्ता दलदल बन गया है। मौके पर शत्रुघ्न सिंह, कारु मरीक, दिलीप यादव, टिंकू मरीक, लाला दास, नकुल पंडित, राजू मरिक, विनोद मरिक, सुमित सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें