गिरिडीह, बेंगाबाद | सावन माह में बाबा बैद्यनाथधाम की बोल बम यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री संग्राम गौशाला समिति ने बड़ा फैसला लिया है। संस्था आगामी 13 जुलाई से 9 अगस्त तक बांका (बिहार) स्थित यादव रेडी पटनिया धर्मशाला में निशुल्क सेवा शिविर लगाएगी। इस शिविर का उद्घाटन 13 जुलाई को होगा। श्रद्धालुओं के लिए विश्राम, भोजन, जलपान और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
सेवा शिविर संयोजक विवेकानंद ने बताया कि श्रावणी मेले के दौरान हजारों कांवरिया गिरिडीह होते हुए देवघर बाबा धाम की ओर जाते हैं। ऐसे में रास्ते में उन्हें विश्राम, उपचार और सहयोग देना पुण्य कार्य है। समिति ने सेवा शिविर में धर्म और जाति के भेदभाव से ऊपर उठकर सभी श्रद्धालुओं को समान सेवा देने की घोषणा की है। इसी क्रम में संस्था के सदस्यों ने भाजपा नेता दिलीप वर्मा के आवास पहुंचकर उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा। मौके पर सचिव अनिल यादव, सुधीर शर्मा, सुजीत कुमार गुप्ता, आयुष गुप्ता, अमरेंद्र मंडल, कुंदन दुबे, चंदन दुबे सहित कई सदस्य मौजूद रहे। समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस सेवा शिविर का लाभ उठाएं और अन्य यात्रियों को भी इसकी जानकारी दें।



