गिरिडीह में भारत बंद के तहत माले और असंगठित मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में टुंडी रोड पर जबरदस्त चक्का जाम किया गया। राजेश सिन्हा और कन्हाई पांडेय की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता लाल झंडा लेकर सड़कों पर उतरे और मोदी सरकार के चार लेबर कोड कानूनों के खिलाफ नारेबाजी की।
फैक्ट्रियों में मजदूरों को 12 घंटे तक काम कराने की नीति के विरोध में तीन घंटे तक हजारों मालवाहक गाड़ियों को रोका गया और कामकाज ठप कर दिया गया। हालांकि, बीमारों, छात्रों और आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं किया गया। प्रशासन से वार्ता के बाद शांतिपूर्वक जाम हटाया गया। माले नेताओं ने चेताया कि अब संघर्ष और तेज होगा, मजदूरों को संगठित होकर पूंजीपति सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी।



