गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब तेज रफ्तार पिकअप वैन बराकर नदी के पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन हजारीबाग से जनरेटर लेकर गिरिडीह पहुंची थी और लौटते वक्त यह हादसा हुआ। चालक की सूझबूझ और किस्मत से वैन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए भी नदी में गिरने से बच गई, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत वैन में फंसे लोगों की मदद की। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। वैन चालक सुनील कुमार यादव को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया गया कि हादसा उस वक्त हुआ जब पुल पर अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया और उसे बचाने के प्रयास में वैन का टायर स्लिप कर गया, जिससे वैन पलट गई।
घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वैन को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगाने की वजह से वाहन फिसलने की बात सामने आई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बराकर पुल पर इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं। उनका आरोप है कि पुल पर कोई ट्रैफिक नियंत्रण या चेतावनी संकेत नहीं लगे हैं। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि पुल पर सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और ट्रैफिक कंट्रोल के इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।



