गिरिडीह के मोंगिया स्कूल में सोमवार को बरसात को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल देखने को मिली, जब मोंगिया ग्रुप के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने शिक्षकों और पत्रकारों के बीच बरसाती वस्त्रों का वितरण किया।
कार्यक्रम में डॉ. मोंगिया ने कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों और पत्रकारों की भूमिका सबसे अहम है, ऐसे में हर मौसम में उनकी सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखना भी ज़रूरी है। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल, डायरेक्टर और अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।



