गिरिडीह के हुट्टी बाजार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से सोमवार शाम अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का एक जत्था रवाना हुआ। पूजा-अर्चना के बाद करीब 23 श्रद्धालु बस से पारसनाथ रेलवे स्टेशन के लिए निकले, जहां से वे ट्रेन के माध्यम से बाबा बर्फानी के दर्शन को जाएंगे और माता वैष्णो देवी का भी दर्शन करेंगे।
संदीप बरनवाल व अन्य यात्रियों ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य न सिर्फ व्यक्तिगत आस्था है, बल्कि गिरिडीह और पूरे देश में अमन-चैन और शांति की कामना भी है। जत्थे में शंभू वर्मा, पंकज कुमार, दीपक साहू, संजय बरनवाल, विक्की, आकाश, आलोक सहित कई श्रद्धालु शामिल रहे।



