Aba News

एक-दूसरे को ‘भोला’ और ‘गुरु’ कहकर बुलाते थे सुनील दत्त-किशोर कुमार, संजय दत्त ने सुनाया ‘पड़ोसन’ से जुड़ा किस्सा

एक-दूसरे को ‘भोला’ और ‘गुरु’ कहकर बुलाते थे सुनील दत्त-किशोर कुमार, संजय दत्त ने सुनाया ‘पड़ोसन’ से जुड़ा किस्सा मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त और किशोर कुमार के बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता था। अभिनेता संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त और मशहूर गायक की दोस्ती से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया, जो साल 1968 में आई फिल्म ‘पड़ोसन’ से भी जुड़ा है। सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में संजय ने फिल्म ‘पड़ोसन’ के सेट की यादें ताजा कीं। अभिनेता ने बताया कि सुनील दत्त और किशोर कुमार की दोस्ती इतनी गहरी थी कि वे एक-दूसरे को ‘गुरु’ और ‘भोला’ कहकर बुलाते थे। दोनों ने साथ में संगीत सीखने की भी शुरुआत की थी। ‘पड़ोसन’ के सेट पर माहौल हमेशा हंसी-मजाक और रचनात्मकता से भरा रहता था। संजय ने बताया, ” ‘पड़ोसन’ के सेट पर हर कोई सीन को लेकर चर्चा करता था और फिर शूटिंग के दौरान माहौल काफी हल्का हो जाया करता था। वहां के माहौल में एक तरह की ताजगी हुआ करती थी। यह एक तरह का पागलपन था।” उन्होंने एक मजेदार वाकया साझा करते हुए बताया, “एक बार किशोर दा सेट पर आए और सीन पढ़ने के बाद उन्होंने मेरे पिता से कहा, ‘पैकअप करो।’ मेरे पिता हैरान रह गए कि पैकअप क्यों? किशोर दा ने कहा, ‘कल सुबह मिलते हैं।’ उस रात किशोर दा ने एक गाना रिकॉर्ड किया और अगली सुबह सेट पर आए। उन्होंने बताया कि अब सीन में डायलॉग्स की जगह यह गाना होगा। यही गाना बाद में ‘पड़ोसन’ का हिस्सा बना और बेहद लोकप्रिय हुआ।” ये गाना था ‘एक चतुर नार।’ साल 1968 में रिलीज हुई फिल्म ‘पड़ोसन’ का निर्देशन ज्योति स्वरुप ने किया था, जिसमें सुनील दत्त, किशोर कुमार के साथ सायरा बानो, महमूद, ओम प्रकाश, आगा, राज किशोर के साथ अन्य मंझे हुए सितारे अहम भूमिकाओं में थे। इस रॉम कॉम को कल्ट क्लासिक का दर्जा मिला और दशकों बाद 13 सितंबर 2024 को इसे री रीलीज किया गया। भारत के कई सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज हुई तो दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला। ये एक गांव के साधारण व्यक्ति ‘भोला’ (सुनील दत्त) की कहानी थी, जिसे अपनी पड़ोसन ‘बिंदु’ (सायरा बानो) से प्रेम हो जाता है और उसे रिझाने के लिए वो अपने दोस्तों की मदद लेता है। –आईएएनएस एमटी/केआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें